RTPS Bihar – सामान्य प्रशासन विभाग – जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, OBC, NCL.

By Ajay

| Date:

1. आवासीय / निवास प्रमाण-पत्र :- Residential Certificate का निर्गमन

2. जाति प्रमाण-पत्र :- Caste Certificate का निर्गमन

3.आय प्रमाण-पत्र :- Income Certificate का निर्गमन

4.नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण: BC / EBC Non
Creamy Layer-NCL पत्र का निर्गमन – बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ

बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों में EBC / BC नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र माँगा जाता हैं। अगर आप बिहार सरकार के किसी भी तरह के सरकारी नौकरी / सरकारी योजना (Bihar Police, Bihar SSC, Block Level, Other Bihar Government Jobs में आरक्षण का लाभ लेना चाहते है तो * बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ * NCL में आवेदन करे ।

5. नॉन क्रीमी लेयर :- OBC- Non CreamyLayer-NCL प्रमाण पत्र का निर्गमन – भारत सरकार के प्रयोजनार्थ

6.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग :- Economically Weaker Section-EWS के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन

गृह विभाग – आचरण प्रमाण पत्र (Character)

7. आचरण प्रमाण-पत्र : Character Certificate Online

योजना एवं विकास विभाग जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र

8. जन्म प्रमाण-पत्र :- Birth Certificate का निर्गमन

9. मृत्यु प्रमाण – पत्र : Death Certificate का निर्गमन

श्रम संसाधन विभाग (Labour Resources Department)

10. बीड़ी एवं सिगार कामगार अधिनियम

11. बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के लिए आवेदन

RTPS Service Plus Blhar Citizen Section Links

RTPS Bihar क्या हैं ?

  • RTPS का फुल फॉर्म Right To Public Serviceलोक सेवाओ का अधिकार होता हैं।
  • बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता है। मुख्य रूप से सरकारी योजना, सरकारी नौकरी आदि के लिए हमें इन दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ती है। पहले ये सब Documents बनाने के लिए हमे ब्लाक, अनुमंडल आदि कार्यालयों में चक्कर लगाना पड़ता था कुछ लोग विशेष कर गाँव में रहने वाले लोग जिनका ब्लाक उनसे काफी दूर पड़ता था जिसके कारन उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था ।
  • इन्ही सब कारणों को देखते हुए बिहार सरकार ने RTPS Bihar पोर्टल का सुरुआत किया। अब इस बिहार के नए पोर्टल RTPS Service Plus Online Bihar के माध्यम से बहुत ही आसानी से आप घर बैठे अपने स्मार्टफ़ोन और कंप्यूटर के माध्यम से जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, और मूल निवास प्रमाण पत्र, आचरण प्रमाण पत्र बना सकते है। RTPS Bihar – Service Plus Online के कारण अब ना ही आपको किसी भी सरकारी दफ़्तरो के धक्के खाने पड़ेंगे और नाही आपको कही भी भीड़ में लाइन में खड़ा रहना है।

RTPS Bihar – Service Plus Online Documents

RTPS Bihar – Service PlusOnline सेवा की वेबसाइट पर प्रदान की जाने वाली प्रमाण पत्र ।

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate) :- निवास प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज होता है जिससे की व्यक्ति किस देश, राज्य, कस्वा, आदि स्थानीय निवासी होने कि पुष्टि करता है। इसके द्वारा उस व्यक्ति के बताये गये पते को दस्तावेजों द्वारा प्रमाणित किया जाता है कि वह उस स्थान पर रह रहा है अर्थात उस स्थान का निवासी है।यह प्रमाणपत्र राज्य के लोगो के वहां के स्थायी निवासी होने का प्रमाणपत्र है। अगर आप सरकारी नौकरी सरकारी योजना, छात्रवृति आदि के लिए आवेदन करते है तो आपसे यह प्रमाणपत्र मांगा जाता है।

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) :- जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है जाति प्रमाण पत्र मतलब एक ऐसा दस्तावेज जिससे किसी व्यक्ति विशेष का जाति की पहचान हो सके कि वह किस जाति से संबंध रखता है इसीलिए हम कह सकते हैं कि जाति प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज होता है जिससे किसी व्यक्ति की एक खास जाति होने की पुष्टि करता है। जाति प्रमाण पत्र पिछला वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति किस समुदाय को सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इस प्रमाण पत्र का उपयोग मुख्य रूप से सरकारी संस्थाओं और सेवाओं में आरक्षण का लाभ लेने के लिए किया जाता है। जैसे की विभिन्न सरकारी योजनाओं छात्रवृत्ति सरकारी नौकरी आदि ।

आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) :- आय प्रमाणपत्र को राज्य सरकार जारी करता है। जो कि विभिन्न स्रोतों से किसी व्यक्ति की साल की आय को प्रमाणित करता है। आय प्रमाण पत्र बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्युकी यह EWS Certificate /Scholarship, Admission आदि के लिए आवश्यक है।

Button